कोलकाता : नशे की हालत में सो रहे एक युवक को जब एटीएम के अंदर गर्मी लगी तो उसने अपना गुस्सा एटीएम मशीन पर उतार दिया. उसने वहां जम कर तोड़फोड़ मचायी. आसपास के लोगों की नजर पड़ने पर इसकी जानकारी स्थानीय थाने के अधिकारियों को दी गयी.
इसके बाद पुलिस ने उस सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया. घटना पोर्ट इलाके के सीजीआर रोड में रविवार सुबह घटी. गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद सिकंदर (25) बताया गया है. वह गार्डेनरीच इलाके के बत्ती कल द्वितीय लेन का रहनेवाला है.
पुलिस के मुताबिक सीजीआर रोड स्थित एसबीआइ के एक एटीएम में आरोपी शराब के नशे में घुसा और गेट का शटर बंद कर अंदर सो गया. नशे में होने के कारण उसे ज्यादा गर्मी लग रही थी.
उस समय एटीएम के अंदर स्थित एसी ज्यादा काम नहीं करने के कारण काफी देर अंदर सोने के बावजूद उसे गर्मी से छुटकारा नहीं मिला. इसके कारण गुस्से में आकर उसने अंदर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. कुछ देर तक अंदर मशीन को नुकसान पहुंचाने के दौरान आसपास के लोगों का इस तरफ ध्यान गया.
अंदर एटीएम से रुपये चुराये जाने का अनुमान लगा कर लोगों ने इसकी जानकारी गार्डेनरीच थाने के अधिकारियों को दी गयी. पुलिस अधिकारी वहां पहुंच कर उसे थाने ले आये. इधर इसकी जानकारी स्टेट बैंक के प्रबंधन को भी दी गयी.
जिसके बाद एटीएम के अंदर तोड़फोड़ को लेकर एक शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. रविवार को स्थानीय कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया.