सूत्रों के अनुसार इस भवन के ढहने से एक मजदूर के घायल होने की खबर है. इस भवन का निर्माण राज्य के अल्पसंख्यक विभाग के लिए किया जा रहा था. कई महीनों से यहां भवन का निर्माण का कार्य जारी था. आज अचानक भवन की ढलाई के बाद यह गिर पड़ा.
हालांकि इसके गिरने के पीछे घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग का भी आरोप लगाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस घटना के बाद पुलिस कोर्ट परिसर में खलबली मच गयी. इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. अगर इसमें किसी प्रकार की काम में कोताही का आरोप साबित होता है तो दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.