-बड़तल्ला इलाके से बुक कराया गया था कारकोलकाता. खुद को बांसद्रोनी थाने का सब इंस्पेक्टर बता कर एक किराये की कार बुक कर उसे ले भागने की शिकायत बड़तल्ला थाने में दर्ज करायी गयी है. शिकायतकर्ता कार चालक का नाम दीपक बारुई (29) है. वह बर्दवान का रहने वाला है और बड़तल्ला इलाके में कार किराये पर चलाता है. घटना के बाद बड़तल्ला थाने में दर्ज शिकायत में उसने बताया कि राम यादव नामक एक व्यक्ति उसे फोन किया और दिनभर के लिए नो रिफ्यूजल टैक्सी को बुक किया. राम कुमार यादव ने खुद को बड़तल्ला थाने का अधिकारी बताया. गुरुवार को कार में तीन दोस्तों के साथ वह बैठा, इसके बाद वह राजारहाट इलाके के तरफ कार लेकर गया. वहां के एक होटल में नास्ता करने की इच्छा उसने जाहिर की. पीडि़त चालक का आरोप है कि नास्ता करने के लिए राम यादव उसे भी अपने साथ ले गया. नास्ता खत्म कर जब वह कार में लौटे तो कार के साथ वो तीनों गायब थे. काफी तलाशने के बावजूद कार के साथ वे तीनों भी नहीं मिले. कार बड़तल्ला इलाके से बुक करायी गयी थी, इसके कारण घटना के बाद इसकी शिकायत कराने वह बड़तल्ला थाने पहुंचा. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि बांसद्रोनी थाने में राम यादव नामक इस तरह का कोई सब इंस्पेक्टर काम नहीं करता है, लिहाजा चालक के कार बुक कराने वाले का हुलिया बनाकर आरोपी की तलाश में मदद ली जायेगी. हाल ही में लालबाजार के मोटर थेप्ट सेक्शन (एमटीएस) की टीम ने भी इस तरह के एक गिरोह को गिरफ्तार किया था. पुलिस को शक है कि उसी गिरोह के बाकी सदस्य ने यह काम किया होगा. मामले की जांच जारी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बांसद्रोनी थाने का अधिकारी बताकर कार ले भागे बदमाश
-बड़तल्ला इलाके से बुक कराया गया था कारकोलकाता. खुद को बांसद्रोनी थाने का सब इंस्पेक्टर बता कर एक किराये की कार बुक कर उसे ले भागने की शिकायत बड़तल्ला थाने में दर्ज करायी गयी है. शिकायतकर्ता कार चालक का नाम दीपक बारुई (29) है. वह बर्दवान का रहने वाला है और बड़तल्ला इलाके में कार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement