कोलकाता: रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए इस बार के रेल बजट में अगले पांच वर्ष के लिए साढ़े आठ लाख करोड़ की राशि निश्चित की गयी है. दक्षिण पूर्व रेलवे के गार्डेनरीच स्थित मुख्यालय में महाप्रबंधक राधेश्याम ने पत्रकारों को बताया कि पूरे देश में रेलवे की आय […]
कोलकाता: रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए इस बार के रेल बजट में अगले पांच वर्ष के लिए साढ़े आठ लाख करोड़ की राशि निश्चित की गयी है.
दक्षिण पूर्व रेलवे के गार्डेनरीच स्थित मुख्यालय में महाप्रबंधक राधेश्याम ने पत्रकारों को बताया कि पूरे देश में रेलवे की आय का 14 फीसदी भाग अकेले दक्षिण पूर्व रेलवे से प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले यात्री सुविधा के लिए 74 फीसदी अधिक बजट स्वचालित सीढ़ियों को लगाने के लिए आवंटित किया गया है, जिसके तहत इस वर्ष 120 करोड़ की राशि तय की गयी है.
इस रेल प्रमंडल के खड़गपुर और रांची स्टेशनों पर भी स्वचालित सीढ़ियां लगायी जायेंगी. पूरे देश में रेलवे ने 77 नये प्रोजेक्ट पूरे किये है, जिसमें रेललाइनों का दोहरीकरण, तिहरीकरण समेत विद्युतीकरण शामिल है. इसके लिए रेलवे ने 96182 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है, जो कि पिछले बजट की अपेक्षा 2700 फीसदी अधिक है. इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों को रेलवे के मानचित्र पर लाने के लिए कार्य जारी है.
मेट्रो रेलवे के लिए 580 करोड़
कोलकाता मेट्रो रेल के संबंध में महाप्रबंधक ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मेट्रो रेलवे की आय में 40 फीसदी की वृद्धि हुई है. उन्होंने मेट्रो परियोजनाओं के संबंध में बताया कि दमदम से बारासत तक इस परियोजना के विस्तार की योजना है. इस वर्ष मेट्रो रेलवे के लिए 580 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. कोलकाता मेट्रो देश के अन्य मेट्रो की अपेक्षा काफी सस्ती है. मेट्रो के विस्तार में जमीन के अधिग्रहण की समस्या सामने आ रही है. सिर्फ दमदम में ही करीब आठ सौ से अधिक इस तरह की समस्या है. इसके साथ ही बेहला से बीबीडी बाग मेट्रो के संबंध में भी उन्होंने कार्य पूरा नहीं होने के लिए जमीन की समस्या बतायी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के साथ इस संबंध में बातचीत हो रही है. जल्दी ही मसले का हल निकलने की संभावना है. पत्रकार सम्मेलन में सीएमओ एके गुप्ता, सीएमई डीके गाइन, सीएओ रतन कुमार, पीसीई आर के अग्रवाल, सीपीटीएम एस मजुमदार, दपुरे के एजीएम डी कामिला, मेट्रो रेलवे के सीओएम बी डी राय, मेट्रो के सीई परशुराम सिंह उपस्थित थे.