कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस में भाग लेते हुए सवाल किया कि सारधा मामले में गिरफ्तारी के बाद भी मदन मित्रा परिवहन मंत्री कैसे बने हुए हैं. डॉ मिश्रा के आरोप के बाद सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. डॉ. मिश्रा ने व्यंग्य करते हुए कहा कि हालांकि इसमें कोई कानूनी बाधा नहीं है. जब तक सजा नहीं मिलती है, तो कोई परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री भी रह सकता है. वह उम्मीद करते हैं कि अगले वर्ष भी वह राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देंगी. उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश की बात की जा रही है, लेकिन धरातल पर कहीं निवेश दिखता नहीं है. डनलप व जेसफ बंद हैं. इसे खोलने की बात की गयी थी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. जूट व चाय उद्योग की स्थिति खराब है. उन्होंने कहा कि राज्य की शिक्षा जगत की स्थिति भी चिंतनीय है. कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब ने भी राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में कोलकाता को महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर कहा गया है, लेकिन यह आंशिक सत्य है, लेकिन वास्तव में यह दिखायी नहीं देता है. भाजपा के विधायक शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण अर्द्धसत्य है. राज्य की परिस्थिति से मेल नहीं खाता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मदन की गिरफ्तारी के बाद भी मंत्री रहने पर सूर्यकांत ने उठाया सवाल (विस)
कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस में भाग लेते हुए सवाल किया कि सारधा मामले में गिरफ्तारी के बाद भी मदन मित्रा परिवहन मंत्री कैसे बने हुए हैं. डॉ मिश्रा के आरोप के बाद सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. डॉ. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement