Advertisement
उपप्रधान समेत चार का इस्तीफा
रानीगंज : पंचायत प्रधान से रवैये से क्षुब्ध प्रखंड की जेमेरी ग्राम पंचायत के उपप्रधान सह चार सदस्यों ने अपना इस्तीफा प्रधान के मार्फत बीडीओ को सौंप दिया. विरोधी दल के नेता निमाई घोष ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. परिचालन समिति के सदस्य तारकेश्वर राय ने कहा कि पंचायत प्रधान विकास कार्यो […]
रानीगंज : पंचायत प्रधान से रवैये से क्षुब्ध प्रखंड की जेमेरी ग्राम पंचायत के उपप्रधान सह चार सदस्यों ने अपना इस्तीफा प्रधान के मार्फत बीडीओ को सौंप दिया. विरोधी दल के नेता निमाई घोष ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. परिचालन समिति के सदस्य तारकेश्वर राय ने कहा कि पंचायत प्रधान विकास कार्यो में अड़ंगा लगाते हैं.
बैठक में लिये गये फैसलों को नजरअंदाज कर मनमाने तरीके से कार्य कराते हैं. सदस्यों पर रजामंदी के लिए दबाव बनाया जाता है. यही वजह है कि उनके अलावा उपप्रधान इशा बिंद, संचालक कृषि एक किस्कू, सबिता पाल ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है, ताकि प्रधान अपने तरीके से पंचायत का कार्य करें. सभी वित्तीय कमेटी के सदस्य हैं. अन्य सदस्यों ने बताया कि फंड में 28 लाख रुपये हैं, फिर भी विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है. इसकी जानकारी आसनसोल दक्षिण के विधायक तापस बनर्जी, बीडीओ, ब्लॉक सभापति आदि को दी गयी है.
दूसरी ओर विरोधी दल नेता सह पूर्व माकपा पंचायत प्रधान निमाई घोष ने बताया कि नैतिक दायित्व को देखते हुए पद से इस्तीफा दिया. इधर, पंचायत प्रधान जगरन्नाथ बाउरी ने बताया कि जिन्होंने संचालक समिति से इस्तीफा दिया हैं, वे उन्हें ब्लैकमेल कर मनमाने तरीके से अपना काम कराना चाहते थे, लेकिन यह उनसे संभव नहीं है. सत्य के पथ पर चलते हुए कार्य करना ही उनकी प्राथमिकता है. मालूम हो कि जेमेरी पंचायत अंतर्गत 14 सीटों में टीएमसी आठ पर तथा माकपा छह पर काबिज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement