कोलकाता. राज्य को-ऑर्डिनेशन कमेटी, निखिल बंग शिक्षक समिति, नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट इंप्लाइज यूनियन, पश्चिम बंग कॉलेज शिक्षाकर्मी यूनियन समेत लगभग 13 सरकारी श्रमिक व कर्मचारी संगठनों की ओर से मंगलवार को महानगर में महाजुलूस निकाला गया. जुलूस महानगर के रानी रासमणि एवेन्यू से निकाला गया, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए हाजरा मोड़ के निकट समाप्त हुआ. जुलूस की वजह से थोड़ी देर के लिए यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. सरकारी श्रमिक व कर्मचारी संगठनों की ओर से आरोप लगाया गया है कि छह सूत्री मांगों को लेकर वे वर्ष 2014 के नवंबर से आंदोलनरत हैं, लेकिन मौजूदा सरकार की ओर से इस मसले को लेकर ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. राज्य में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. सरकारी श्रमिकों व कर्मचारियों के हितों की अनदेखी हो रही है. यही वजह है कि संगठन आंदोलन को मजबूर हुआ है. छह सूत्री मांगों में राज्य सरकार के कर्मचारियों, पंचायत, निकायों में कार्यरत श्रमिकों व कर्मचारियों, शिक्षकों व शिक्षाकर्मियों के 42 प्रतिशत बकाये डीए का भुगतान, सरकारी कर्मचारियों के लिए छठा वेतन कमीशन लागू करने, नियमों के विरुद्ध तबादला बंद करने, 60 वर्षों की आयु तक नौकरी की उम्र सीमा रखने व रिक्त पड़े पदों पर बहाली शामिल है.
Advertisement
कर्मचारी संगठनों ने निकाला महाजुलूस (फोटो है)
कोलकाता. राज्य को-ऑर्डिनेशन कमेटी, निखिल बंग शिक्षक समिति, नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट इंप्लाइज यूनियन, पश्चिम बंग कॉलेज शिक्षाकर्मी यूनियन समेत लगभग 13 सरकारी श्रमिक व कर्मचारी संगठनों की ओर से मंगलवार को महानगर में महाजुलूस निकाला गया. जुलूस महानगर के रानी रासमणि एवेन्यू से निकाला गया, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए हाजरा मोड़ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement