जिसके बाद वाटगंज थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वाटगंज थाने की पुलिस के मुताबिक गरिया मेन रोड की रहने वाली रूमा घोष उर्फ शबाना बेगम नामक एक महिला ने इसकी शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने कहा कि गत वर्ष मई महीने में कुछ युवक उसके पास आये.
खुद को कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का अधिकारी बता कर एक बड़े मामले में फंसे होने की जानकारी उसे दी. उन कथित पुलिस वालों ने कहा कि कुछ रुपये देने पर वह इस मामले से उसे निकाल देंगे और मामला उसके पक्ष में कर देंगे. इस झांसे में आकर वह काफी डर गयी थी और किस्तों में उसे कुल एक लाख 10 हजार रुपये दे दी.
मांगी गयी पूरी रकम उसने वाटगंज के विभिन्न इलाके में दी. रुपये देने के बाद अंत में वह इस मामले के निपटारे को लेकर लाल बाजार के स्पेशल टास्क फोर्स में गयी. वहां जाने पर उन युवकों के नाम पर ऐसा कोई अफसर नहीं होने का पता चला. जिसके बाद उसे अपने साथ ठगी होने का आभास हुआ और उसने इसकी शिकायत वाटगंज थाने में दर्ज करायी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इलाके के गुप्तचर को सक्रिय कर राजू को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ कर इस मामले से जुड़े उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है.