28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किश्तों में किया महिला से ठगी

कोलकाता: खुद को पुलिस वाला बताने के बाद एक बड़े मामले में फंसे होने का डर दिखा कर एक महिला से एक लाख 10 हजार रुपये ठग लेने के आरोप में वाटगंज थाने की पुलिस ने राजू नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ शबाना बेगम नामक एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी […]

कोलकाता: खुद को पुलिस वाला बताने के बाद एक बड़े मामले में फंसे होने का डर दिखा कर एक महिला से एक लाख 10 हजार रुपये ठग लेने के आरोप में वाटगंज थाने की पुलिस ने राजू नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ शबाना बेगम नामक एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी.

जिसके बाद वाटगंज थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वाटगंज थाने की पुलिस के मुताबिक गरिया मेन रोड की रहने वाली रूमा घोष उर्फ शबाना बेगम नामक एक महिला ने इसकी शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने कहा कि गत वर्ष मई महीने में कुछ युवक उसके पास आये.

खुद को कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का अधिकारी बता कर एक बड़े मामले में फंसे होने की जानकारी उसे दी. उन कथित पुलिस वालों ने कहा कि कुछ रुपये देने पर वह इस मामले से उसे निकाल देंगे और मामला उसके पक्ष में कर देंगे. इस झांसे में आकर वह काफी डर गयी थी और किस्तों में उसे कुल एक लाख 10 हजार रुपये दे दी.

मांगी गयी पूरी रकम उसने वाटगंज के विभिन्न इलाके में दी. रुपये देने के बाद अंत में वह इस मामले के निपटारे को लेकर लाल बाजार के स्पेशल टास्क फोर्स में गयी. वहां जाने पर उन युवकों के नाम पर ऐसा कोई अफसर नहीं होने का पता चला. जिसके बाद उसे अपने साथ ठगी होने का आभास हुआ और उसने इसकी शिकायत वाटगंज थाने में दर्ज करायी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इलाके के गुप्तचर को सक्रिय कर राजू को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ कर इस मामले से जुड़े उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें