28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 को टैक्सी संगठनों की विरोध रैली

कोलकाता. टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान के मसले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आश्वासन के बाद भी चालक अभी तक लाभान्वित नहीं हो पाये हैं. नो पार्किग के नाम पर टैक्सी चालकों पर बेवजह परेशान किया जा रहा है. यह कोलकाता ही नहीं बल्कि संलग्न इलाके हावड़ा में भी हो रहे हैं. यह आरोप […]

कोलकाता. टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान के मसले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आश्वासन के बाद भी चालक अभी तक लाभान्वित नहीं हो पाये हैं. नो पार्किग के नाम पर टैक्सी चालकों पर बेवजह परेशान किया जा रहा है.

यह कोलकाता ही नहीं बल्कि संलग्न इलाके हावड़ा में भी हो रहे हैं. यह आरोप एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरटेर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कही. रविवार को टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान व आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार करने को लेकर एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें काफी तादाद में चालकों ने हिस्सा लिया.

नवल किशोर श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नो पार्किग के नाम पर चालकों पर होने वाले जुल्म के खिलाफ आगामी 26 फरवरी को कोलकाता पुलिस के अंतर्गत हेड क्वार्टर्स ट्रैफिक गार्ड के निकट विरोध रैली व प्रदर्शन किये जायेंगे. रैली व प्रदर्शन में टैक्सी चालकों को शामिल होने का आह्वान किया गया है.

हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिसिया जुल्म किये जाने का आरोप लगाते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि चालकों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. संगठन के समक्ष ऐसे कई मामले भी आये हैं. इन घटनाओं को लेकर एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से जल्द राज्य के परिवहन सचिव और हावड़ा पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपे जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षार्थियों की सुविधाओं के मद्देनजर हावड़ा में चालकों पर होने वाले जुल्मों को रोकने के लिए एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने राज्य सरकार और प्रशासन को करीब 15 दिनों को मोहलत दी है.

इसके बाद भी यदि ऐसे मामले नहीं थमे तो हावड़ा में टैक्सी चालक बायकाट करेंगे. यानी कोलकाता से टैक्सी चालक हावड़ा की ओर नहीं चलाये जायेंगे. बैठक में आला श्रमिक नेता गोविंद पनसारे की हत्या की निंदा के साथ ही संगठन के कार्यकर्ता विनोद जायसवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. आगामी पांच अप्रैल को कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स का चौथे महा सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा भी की गयी. जानकारी के मुताबिक बैठक में राज्य में एटक के महासचिव रंजीत गुहा, कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के संयुक्त सचिव प्रबीर दास, दिलीप महत्ताे, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद मुश्ताक, प्रदीप पाठक, भुरन यादव, समीर खान व मुकेश तिवारी ने अपने-अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें