यह कोलकाता ही नहीं बल्कि संलग्न इलाके हावड़ा में भी हो रहे हैं. यह आरोप एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरटेर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कही. रविवार को टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान व आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार करने को लेकर एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें काफी तादाद में चालकों ने हिस्सा लिया.
नवल किशोर श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नो पार्किग के नाम पर चालकों पर होने वाले जुल्म के खिलाफ आगामी 26 फरवरी को कोलकाता पुलिस के अंतर्गत हेड क्वार्टर्स ट्रैफिक गार्ड के निकट विरोध रैली व प्रदर्शन किये जायेंगे. रैली व प्रदर्शन में टैक्सी चालकों को शामिल होने का आह्वान किया गया है.
इसके बाद भी यदि ऐसे मामले नहीं थमे तो हावड़ा में टैक्सी चालक बायकाट करेंगे. यानी कोलकाता से टैक्सी चालक हावड़ा की ओर नहीं चलाये जायेंगे. बैठक में आला श्रमिक नेता गोविंद पनसारे की हत्या की निंदा के साथ ही संगठन के कार्यकर्ता विनोद जायसवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. आगामी पांच अप्रैल को कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स का चौथे महा सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा भी की गयी. जानकारी के मुताबिक बैठक में राज्य में एटक के महासचिव रंजीत गुहा, कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के संयुक्त सचिव प्रबीर दास, दिलीप महत्ताे, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद मुश्ताक, प्रदीप पाठक, भुरन यादव, समीर खान व मुकेश तिवारी ने अपने-अपने विचार रखे.