कल्याणी. मथुरा वृंदावन की चौरासी योजन की परिक्रमा की तरह आज इस्कान मंदिर से 72 किमी की नवद्वीप मंडल की परिक्रमा शुरू हुई. अगले पूर्णिमा के दिन चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव दिवस पड़ता है. यह परिक्रमा सात दिनों एवं छह रात में पूरी होगी. देश-विदेश के 12 हजार से अधिक भक्त इसमें शामिल हो रहे हैं. इन्हें छह ग्रुपों में बांटा गया है. प्रभु चैतन्य के जीवन व लीलाओं से संबंधित स्थानों की परिक्रमा पुरी कर शनिवार को वापस मायापुर भक्तों की टोली पहुंचेगी. यह कार्यक्रम कई सालों से होती से आ रही है. भक्तों की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की पूरी निगरानी की जायेगी. 12 घंटे का बंद शांतिपूर्णकल्याणी. माकपा के आह्वान पर रविवार को शांतिपुर में 12 घंटों का बंद शांतिपूर्ण रहा. गुरुवार की रात माकपा नेता दीपंकर बाबू पर कुछ लोगों ने हमला किया था. यह बंद उसी के खिलाफ है. माकपा ने इसके लिए तृणमूल कांगे्रस पर आरोप लगाया है. वहीं, तृणमूल ने इसे माकपा की गुटबाजी बताया है.
Advertisement
मायापुर में परिक्रमा आरंभ
कल्याणी. मथुरा वृंदावन की चौरासी योजन की परिक्रमा की तरह आज इस्कान मंदिर से 72 किमी की नवद्वीप मंडल की परिक्रमा शुरू हुई. अगले पूर्णिमा के दिन चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव दिवस पड़ता है. यह परिक्रमा सात दिनों एवं छह रात में पूरी होगी. देश-विदेश के 12 हजार से अधिक भक्त इसमें शामिल हो रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement