28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता पर सलीम का कटाक्ष

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तीन दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दौरान उनके साथ गये प्रतिनिधिमंडल में शामिल फिल्म निर्माता और उद्यमी शिवाजी पांजा की गिरफ्तारी मामले को लेकर वामपंथी नेताओं की ओर से कटाक्ष किया गया है. माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया है कि इस घटना की वजह से देश के सम्मान को […]

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तीन दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दौरान उनके साथ गये प्रतिनिधिमंडल में शामिल फिल्म निर्माता और उद्यमी शिवाजी पांजा की गिरफ्तारी मामले को लेकर वामपंथी नेताओं की ओर से कटाक्ष किया गया है. माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया है कि इस घटना की वजह से देश के सम्मान को ठेस पहुंचा है. एक व्यक्ति के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी होती है और पता चलता है कि वह मुख्यमंत्री दौरे में गये प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा है. उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में आखिर ऐसे व्यक्ति को शामिल कैसे किया गया? माकपा नेता विकास रंजन भट्टाचार्य ने शिवाजी की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा दिये बयान की आलोचना की जिसमें कथित तौर पर उन्होंने इस मामले से कोई लेना-देना नहीं होने की बात कही थी. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के साथ बांग्लादेश दौरे के बाद वापस लौटने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शिवाजी को हिरासत में ले लिया गया. आरोप के मुताबिक शिवाजी ने जाली दस्तावेज के माध्यम से सरकारी संस्था से कथित तौर पर करोड़ों रुपये का कर्ज लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें