19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ का गोल्फ टूर्नामेंट

कोलकाता. देश की सीमाओं के प्रहरी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के गठन के 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस गौरवमयी 50 वर्ष के सफर को यादगार बनाने के लिए बीएसएफ ने टॉलीगंज क्लब के साथ मिल कर गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया. गुरुवार को टॉलीगंज क्लब में हुए इस एकदिवसीय गोल्फ टूर्नामेंट का उदघाटन […]

कोलकाता. देश की सीमाओं के प्रहरी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के गठन के 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस गौरवमयी 50 वर्ष के सफर को यादगार बनाने के लिए बीएसएफ ने टॉलीगंज क्लब के साथ मिल कर गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया. गुरुवार को टॉलीगंज क्लब में हुए इस एकदिवसीय गोल्फ टूर्नामेंट का उदघाटन फ्रंटियर बीएसएफ के आइजी साउथ बंगाल संदीप सालुंके ने किया. मौके पर बीएसएफ, सेना, पुलिस व विभिन्न सरकारी दफ्तरों के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे. टूर्नामेंट में कुल 83 गोल्फरों ने हिस्सा लिया, जिनमें से नयी दिल्ली, टेकनपुर, इंदौर, कोलकाता, गुवाहाटी, मेघालय व त्रिपुरा से आये बीएसएफ के 19 अधिकारी भी शामिल रहे. गोल्डन जुबली गोल्फ टूर्नामेंट में विभिन्न विभागों व संस्थाओं के 64 विशिष्ट गोल्फरों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट का प्रारूप स्ट्रोक प्ले निर्धारित किया गया था, जिसके आधार पर 11 बेहतरीन गोल्फरों को अवार्ड प्रदान किये गये. इनमें डीआइजी कृष्णनगर पीएस राठौर, डीसी एफएचक्यू , बीएसएफ नयी दिल्ली आरके श्रीवास्तव, ललित सिंह, डीआइजी बीएसएफ गुवाहाटी एमके यादव को विजेता व बिस्मत सिंह, डीआइजी त्रिपुरा, जेवी सांगवान व डीसी बीएसएफ नयी दिल्ली सरबजीत सिंह को उपविजेता घोषित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें