बुधवार को पार्टी का प्रदेश सचिव पूर्व सांसद व धाकड़ नेता माने जाने वाले प्रबोध पंडा को बनाया गया है. भाकपा प्रदेश सचिव का पद करीब 15 वर्षोँ से मंजूकुमार मजूमदार संभाल रहे थे. पार्टी सचिव मंडली की तीन दिवसीय बैठक के बाद सर्वसम्मति से प्रदेश सचिव प्रबोध पंडा को चुना गया. पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश सचिव पद की दौड़ में देवाशीष दत्ता समेत अन्य दो नेता भी थे.
सचिव मंडली की बैठक चार दिवसीय यानी 15 फरवरी से 18 फरवरी तक चली. बैठक में पार्टी की सचिव मंडली के कई सदस्यों ने एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरटेर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा टैक्सी चालकों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की सफलता की काफी सराहना की.