कोलकाता. प्रदेश भाजपा ने मांग की है कि कोलकाता नगर निगम के चुनाव को पीछे कर दिया जाये, क्योंकि राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए लाउड स्पीकर के इस्तेमाल के लिए पर्याप्त वक्त नहीं हासिल हो सकेगा. भाजपा नेता तथागत राय ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग से भाजपा की ओर से अनुरोध किया जायेगा. श्री राय का कहना था कि परीक्षाएं 31 मार्च तक चलेंगी, जिसकी वजह से राजनीतिक दलों को प्रचार के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल में पर्याप्त वक्त नहीं मिलेगा. राज्य सरकार की ओर से राज्य चुनाव आयोग को कोलकाता नगर निगम के चुनाव 18 अप्रैल को और राज्य भर में 93 नगरपालिकाओं में चुनाव 25 अप्रैल को कराने की सिफारिश की गयी थी. विधानसभा चुनाव के पहले इन निकाय चुनावों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इधर भाजपा की ओर से हालिया उपचुनाव के नतीजे और निगम चुनाव के लिए मेयर उम्मीदवार के चुनाव के लिए पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. श्री राय ने बताया कि नतीजों की समीक्षा की गयी. ऐसा मानने का कोई कारण नहीं है कि भाजपा ने बुरा प्रदर्शन किया. पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन पार्टी ने किया है. वोट प्रतिशत भी गत चुनाव से अधिक हुआ है. श्री राय ने बताया कि मेयर पद के लिए उम्मीदवार का चयन बाद में किया जायेगा और मार्च के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की सूची जारी करने की कोशिश की जायेगी.
Advertisement
भाजपा ने की निगम चुनाव को पीछे करने की मांग
कोलकाता. प्रदेश भाजपा ने मांग की है कि कोलकाता नगर निगम के चुनाव को पीछे कर दिया जाये, क्योंकि राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए लाउड स्पीकर के इस्तेमाल के लिए पर्याप्त वक्त नहीं हासिल हो सकेगा. भाजपा नेता तथागत राय ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement