19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामो का पुनरुत्थान आंदोलन से संभव : दीपंकर

कोलकाता. राज्य की मौजूदा स्थिति काफी विषम है. कल-कारखाने बंद हो रहे हैं. बेरोजगारी बढ़ रही है. श्रमिकों के हितों की अनदेखी हो रही है. महिलाओं पर होनेवाले आपराधिक मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. जनहित के लिए आंदोलन ही एकमात्र उपाय बचा है. राज्य में वाम मोरचा का पुनरुत्थान आंदोलन से ही […]

कोलकाता. राज्य की मौजूदा स्थिति काफी विषम है. कल-कारखाने बंद हो रहे हैं. बेरोजगारी बढ़ रही है. श्रमिकों के हितों की अनदेखी हो रही है. महिलाओं पर होनेवाले आपराधिक मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. जनहित के लिए आंदोलन ही एकमात्र उपाय बचा है. राज्य में वाम मोरचा का पुनरुत्थान आंदोलन से ही संभव है. ये बातें भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहीं. वह माले राज्य कमेटी के पूर्व सदस्य दिवंगत राजर्षि दासगुप्ता की स्मरण सभा में शरीक हुए थे. मंगलवार को मौलाली युवा केंद्र में राजर्षि दासगुप्ता की स्मरण सभा आयोजित की गयी थी. मौके पर सीटू नेता श्यामल चक्रवर्ती, एसयूसीआइ के मानव बेरा, माले राज्य कमेटी के सचिव पार्थ घोष, नेता कार्तिक पाल समेत अन्य मौजूद रहे. दीपंकर भट्टाचार्य ने राजर्षि दासगुप्ता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वर्तमान दौर में ऐसे ही नेताओं की जरूरत है, जो विषम परिस्थिति में भी लोगों के हित के लिए आवाज उठाये. कई आंदोलनों में दासगुप्ता का योगदान सराहनीय रहा है. राज्य के युवाओं को मौजूदा स्थिति के बारे में सोचना होगा. उन्हें ध्यान रखना होगा कि वे राजनीतिक फायदा उठानेवालों से बचें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें