कोलकाता: लंबी दूरी की चार एक्सप्रेस ट्रेनें, जो हावड़ा, सियालदह व कोलकाता से रवाना होती थीं और जिन्हें गत वर्ष दिसंबर या इस वर्ष जनवरी में कोहरे के कारण पूर्ण या आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया था, उनका परिचालन फिर से शुरू हो गया है.
इनमें 12369 अप हावड़ा हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस 15 फरवरी से निर्धारित समय से चलेगी, वहीं 12370 डाउन हरिद्वार हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 16 फरवरी से चलेगी.
13119 अप सियालदह दिल्ली बाई साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 फरवरी से और 13120 दिल्ली सियालदह बाई साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 फरवरी से चलेगी. आंशिक रूप से रद्द हुई ट्रेनों में 13131 अप कोलकाता आनंद विहार (टी) एक्सप्रेस, जो मुगलसराय व आनंद विहार के बीच रद्द हुई थी, वह 15 फरवरी से फिर से निर्धारित दिशा में चलेगी. वहीं 13132 डाउन आनंद विहार (टी) कोलकाता एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 17 फरवरी से अपने निर्धारित से रवाना होगी. 13007 अप हावड़ा-श्री गंगानगर उदयन आभा तूफान एक्सप्रेस जो मुगलसराय और श्री गंगानगर के बीच रद्द थी वह अपनी तय यात्रा फिर से 15 फरवरी से करेगी. वहीं 13008 डाउन श्रीगंगानगर हावड़ा उदयन आभा तूफान एक्सप्रेस अपनी तय यात्रा श्रीगंगानगर से 17 फरवरी से करेगी.