पुलिस की ओर से ऐसे कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे लेकिन आम लोगों से भी सहयोग व समर्थन की अपेक्षा पुलिस करती है. यह बात कोलकाता पुलिस के आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने शनिवार को कही. वे शनिवार को रोड सेफ्टी वीक अभियान के अंतिम दिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे.
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, पुलिस अधिकारियों के अलावा कलाकार भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान कोलकाता ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाये जाने वाले जागरुकता अभियान के बारे में बताया गया. रास्ता पार करने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना, सड़क पार जेब्रा क्रासिंग से करना व ट्रैफिक सिग्नलों का पालन समेत कई सतर्कता मूलक संदेश भी पुलिस की ओर से दिये गये.