Advertisement
रैमेल ग्रुप के खिलाफ राज्य सरकार ने शुरू की जांच
कोलकाता : सारधा के बाद राज्य की एक और चिटफंड कंपनी रैमेल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने जांच शुरू कर दी है. बाजार व लोगों से किस प्रकार से फंड एकत्रित किया था और क्यों वह लोगों को फंड वापस नहीं कर पायी और लोगों से एकत्रित किये हुए रुपये कहां […]
कोलकाता : सारधा के बाद राज्य की एक और चिटफंड कंपनी रैमेल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने जांच शुरू कर दी है. बाजार व लोगों से किस प्रकार से फंड एकत्रित किया था और क्यों वह लोगों को फंड वापस नहीं कर पायी और लोगों से एकत्रित किये हुए रुपये कहां गये, राज्य सरकार इसकी जांच में जुट गयी है.
गौरतलब है कि जनवरी महीने में कई निवेशकों ने रैमेल ग्रुप के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी और इस संबंध में निवेशकों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी सूचना दी थी. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के राज्य सरकार को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. अब केंद्र सरकार का निर्देश मिलते ही राज्य सरकार ने इसकी जांच शुरू कर दी है. जानकारों का कहना है कि एक के बाद एक चिटफंड कंपनियों में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं का नाम सामने आ रहे हैं, इसलिए राज्य सरकार ने मामला कोर्ट मे जाने से पहले ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement