23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे के बाद रणक्षेत्र बना हरिपाल

गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस की जीप में लगायी आग दो एसआइ सहित पांच पुलिसकर्मी जख्मी मीडियाकर्मियों पर भी किया पथराव हुगली : हरिपाल थाना अंतर्गत भंडारहाटी के 18 नंबर रोड अंतर्गत ओली पुर मोड़ पर बालू लदे एक ट्रक के धक्के से स्कूल छात्र की मौत के बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. […]

गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस की जीप में लगायी आग
दो एसआइ सहित पांच पुलिसकर्मी जख्मी
मीडियाकर्मियों पर भी किया पथराव
हुगली : हरिपाल थाना अंतर्गत भंडारहाटी के 18 नंबर रोड अंतर्गत ओली पुर मोड़ पर बालू लदे एक ट्रक के धक्के से स्कूल छात्र की मौत के बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. गुस्साये ग्रामीणों ने न सिर्फ मीडियाकर्मियों पर पत्थर बरसाये, बल्कि मौके पर पहुंची पुलिस जीप में आग लगा दी. हालात बेकाबू होते देख अधिक संख्या में पुलिस व रैफ के जवानों को तैनात किया गया. ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके.
इस हमले में दो दारोगा सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. दोनों दारोगा को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जबकि तीन को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. जख्मी दारोगा के नाम चंदन दास व अरूप दास हैं, जबकि घायल पत्रकारों के नाम राणा कर्मकार व गौतम दोले हैं. मृत छात्र का नाम राहुल धारा (8) है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल से घर लौटने के दौरान राहुल को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने चालक को पकड़ कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी व ट्रक में आग लगाने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस व मीडियाकर्मियों को भी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. इस घटना के विरोध में चार घंटे तक पथावरोध रहा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित हुई. इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें