23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

120 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह 14 को

आलोय फेरा करेगा कार्यक्रम का आयोजनकोलकाता.14 फरवरी को दुनिया भर में वेलेंटाइन डे अर्थात प्यार के दिन के रूप में मनाया जाता है. 1992 में गठित स्वयंसेवी संस्था आलोय फेरा ने उस दिन 120 जोड़ों को विवाह के बंधन में बांधने का फैसला किया है. एक संवाददाता सम्मेलन में संगठन के सचिव गौतम हल्दार ने […]

आलोय फेरा करेगा कार्यक्रम का आयोजनकोलकाता.14 फरवरी को दुनिया भर में वेलेंटाइन डे अर्थात प्यार के दिन के रूप में मनाया जाता है. 1992 में गठित स्वयंसेवी संस्था आलोय फेरा ने उस दिन 120 जोड़ों को विवाह के बंधन में बांधने का फैसला किया है. एक संवाददाता सम्मेलन में संगठन के सचिव गौतम हल्दार ने यह घोषणा की. श्री हल्दार ने बताया कि हम लोगों ने आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की शादी का यह कार्यक्रम 2012 से ही शुरू किया है. 2014 में आलोय फेरा ने 111 जरूरतमंद जोड़ों की सामूहिक शादी करवायी थी. इस बार लक्ष्य 120 जोड़ों को विवाह के पवित्र बंधन में बांधने का है. सामूहिक विवाह का यह कार्यक्रम 14 फरवरी को उत्तर कोलकाता के पाइकपाड़ा स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल मैदान में आयोजित किया जायेगा. सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम में राज्य भर से आये जोड़े हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम के रिसेप्शन कमेटी के चेयरमैन एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा कि आलोय फेरा ने समाज के विकास व भले के लिए काफी काम किया है. राज्य के दूर-दराज गांवों में मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से लेकर मुफ्त पुस्तक वितरण तक के कामों को संस्था ने अंजाम दिया है. हमारा मकसद जरूरतमंद लोगों की मदद व सेवा करना है. प्रसिद्ध वकील एवं आलोय फेरा के सलाहकार गीतानाथ गांगुली ने कहा कि संस्था बहुत अच्छा काम कर रही है. इस बात का ख्याल जरूर रखा जाये कि सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम में जिन जोड़ों की शादी होती है, उनका पंजीकरण अनिवार्य रूप से करवा लें, क्योंकि यह बेहद आवश्यक है. सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम में बोरोलीन सहयोग कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें