यूरो ग्रुप पर डेढ़ हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. गिरी मूल रूप से पश्चिम मेदिनीपुर जिले का रहनेवाला है. उसे सेक्टर फाइव से गिरफ्तार किया गया.
बंगाल के अलावा अन्य राज्यों में भी उसके खिलाफ शिकायतें थीं. करीब एक वर्ष से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. शुक्रवार रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह सेक्टर फाइव में छिप कर रह रहा है. विधाननगर अदालत ने उसे 11 दिनों की पुलिस हिरासत भेज दिया.