23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल में स्कूली छात्र का गला रेता

आसनसोल: आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत डिपो पाड़ा निवासी अभिजीत घोष की 10 वर्षीय पुत्री देवश्री घोष की गला काट कर हत्या की कोशिश शनिवार को उसके आवास में की गयी. घटना के समय घर में वह अकेली थी. पिता कार्यालय में तथा मां शॉपिंग करने बाजार गयी थी. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो […]

आसनसोल: आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत डिपो पाड़ा निवासी अभिजीत घोष की 10 वर्षीय पुत्री देवश्री घोष की गला काट कर हत्या की कोशिश शनिवार को उसके आवास में की गयी. घटना के समय घर में वह अकेली थी. पिता कार्यालय में तथा मां शॉपिंग करने बाजार गयी थी. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

उसे गंभीर हालत में दुर्गापुर स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. स्थानीय निवासियों में हमलावरों के प्रति भारी आक्रोश है. उन्होंने थाने पर प्रदर्शन कर हमलावर की गिरफ्तारी की मांग की. डिपो पाड़ा स्थित अरूप चटर्जी के किराये के मकान में बीएसएनएल कार्यालय में कैजूअल कर्मी अभिजीत घोष रहते हैं. उनकी 10 वर्षीया पुत्री देवश्री उर्फ ऑली महिला कल्याण स्कूल के प्राइमरी सेक्शन के कक्षा चार छात्रा है. शनिवार को स्कूल से लौटने पर उसकी मां सोनाली बाजार चली गयी. कुछ समय बाद नौकरानी आयी. लेकिन घर भीतर से बंद था. काफी आवाज देने पर उत्तर नहीं मिलने पर उसने पड़ोसियों को दी. किसी तरह दरवाजा खोल कर भीतर घुसने पर देवश्री अचेत पायी गयी.

उसके शरीर पर चादर पड़ा हुआ था. मुंह से झाग निकल रहा था तथा गला काटने की कोशिश की गयी थी. हालांकि वहां रक्त का कोई दाग नहीं था. सूचना मिलने पर मां व पिता पहुंचे तथा स्थानीय निवासियों की मदद से उसे आसनसोल जिला अस्पताल ले गये. उसकी स्थिति गंभीर देख उसे दुर्गापुर स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया. सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उसके मां-पिता तथा पड़ोसियों से पूछताछ की. पूर्व उपमेयर अमरनाथ चटर्जी, माकपा नेता पार्थो मुखर्जी, आभाष राय चौधरी, माकपा आसनसोल जोनल सचिव मनोज दास, जयदीप मुखर्जी, सीपीआई नेत्री बंदना गांगुली ने परिजनों को सांत्वना दी. पूर्व उपमेयर श्री चटर्जी ने बताया कि डिपो पाड़ा में ऐसी घटना पहली बार हुई है. जिसकी जांच कर पुलिस दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करे . जिससे दोबारा घटना की पुनरावृति ना हो.

स्थानीय चिकित्सक डॉ पी मुखर्जी ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले को क ड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. आसनसोल नॉर्थ के थानेदार दिव्येंदु दास ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है लेकिन परिजनों द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया.
इस घटना के प्रतिवाद में स्थानीय निवासियों खास कर महिलाओं ने थाने पर रोष जताया. उन्होंने कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए. यदि हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो निवासी जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें