28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक के घर पर हमला

कल्याणी. शुक्रवार लगभग आधी रात के समय नेहरू अस्पताल के डिप्टी सुपर डॉ एसपी चौधरी के घर कुछ बदमाशों ने हमला किया. घर के कांच तोड़ दिये गये. घर के केयर टेकर को पिस्तौल के नोक पर उनकी निजी कार को फूंक दिया गया. डॉक्टर अस्पातल के क्वार्टर में अकेले रहते हैं. उनका परिवार कोलकाता […]

कल्याणी. शुक्रवार लगभग आधी रात के समय नेहरू अस्पताल के डिप्टी सुपर डॉ एसपी चौधरी के घर कुछ बदमाशों ने हमला किया. घर के कांच तोड़ दिये गये. घर के केयर टेकर को पिस्तौल के नोक पर उनकी निजी कार को फूंक दिया गया. डॉक्टर अस्पातल के क्वार्टर में अकेले रहते हैं. उनका परिवार कोलकाता में रहता है. पुलिस मामले जांच कर रही है.मिट्टी में दबकर एक की मौतकल्याणी. नकाशीपाड़ा थाना के बेथुआ पंचायत क्षेत्र के सोनातला गांव में शनिवार सुबह एक तालाब खोदा जा रहा था. अचानक मिट्टी धंस गया. उसके नीचे दो मजदूर दब गये. उन्हें निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने कादेर अली शेख (45) नामक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. बगैर अनुमति भाजपा ने निकाली बाइक रैली कल्याणी. बनगांव लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार सुब्रत ठाकुर के लिए आज चाकदह थाना के दरापपुर एवं हींगनाड़ा में राहुल सिन्हा ने बाइक रैली निकाली. विरोधी पार्टियों का आरोप है कि चुनावी नियमों को ताक पर रख कर चुनाव प्रचार किया. बाइक रैली की अनुमति नहीं थी. पुलिस का भी यही कहना है. हालांकि भाजपा का कहना है कि जिन बाइकों पर पार्टी की झंडा लगा था, उसकी अनुमति ली गयी थी. दो गांवों में फुटबॉल मैचकल्याणी. सीमा सुरक्षा बल की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत आज बटालियन नंबर 119 की तरफ से गोंगरा गांव एवं पाथेरघाटा गांव के बीच एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था. जिसमें गोंगरा गाव विजयी रहा. इस अवसर पर चापड़ा के विधायक रूथबाबुल रहमान तथा बटालियन के कमांडेट मलकियात सिंह तथा अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें