कोलकाता. रविवार को दो समुदाय के बीच हुए झड़प के बाद से नैहाटी के हाजीनगर में कर्फ्यू बुधवार को भी जारी है. दोनों समुदाय के बीच तनाव के मद्देनजर नेलसन रोड और एमसी मित्रा रोड में भारी तादाद में रैफ और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया कि तनाव को देखते हुए इलाके में गत तीन दिन से कर्फ्यू जारी है. गुरुवार शाम तीन बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. इसके बाद इलाके की स्थिति के मद्देनजर कर्फ्यू हटाने पर विचार किया जायेगा. इधर, हमले में घायल एक किशोर को कल्याणी के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भरती किया गया है. घटना के सिलसिले में पुलिस ने दोनों समुदाय के 39 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि रविवार को एक शोभयात्रा को लेकर नैहाटी के हाजीनगर के मारवाड़ी कल मोड़ पर दो समुदाय के बीच झड़प हो गयी थी. इलाके में ईंट, पत्थर, बमबाजी और गोलीबारी की गयी. घटना में एक स्कूल शिक्षक सहित कई अन्य घायल हो गये थे. इधर, कर्फ्यू की वजह से अंचल के लोग रात को अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
Advertisement
नैहाटी के हाजीनगर में कर्फ्यू जारी
कोलकाता. रविवार को दो समुदाय के बीच हुए झड़प के बाद से नैहाटी के हाजीनगर में कर्फ्यू बुधवार को भी जारी है. दोनों समुदाय के बीच तनाव के मद्देनजर नेलसन रोड और एमसी मित्रा रोड में भारी तादाद में रैफ और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement