27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक्षिक पत्रिका का हुआ विमोचन

कोलकाता. बुधवार को कोलकाता प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान पाक्षिक पत्रिका ‘भारतीय वृत्ति’ का विमोचन किया गया. आरडीएस पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पत्रिका का विमोचन पत्रिका के एडिटर-इन-चीफ डॉ शिवप्रसन्ना भट्टाचार्य एवं डॉ दीपद्योती सरकार ने किया. इस पत्रिका की विशेषता यह है कि यह किसी एक भाषा में सीमित नहीं है. भारतीय […]

कोलकाता. बुधवार को कोलकाता प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान पाक्षिक पत्रिका ‘भारतीय वृत्ति’ का विमोचन किया गया. आरडीएस पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पत्रिका का विमोचन पत्रिका के एडिटर-इन-चीफ डॉ शिवप्रसन्ना भट्टाचार्य एवं डॉ दीपद्योती सरकार ने किया. इस पत्रिका की विशेषता यह है कि यह किसी एक भाषा में सीमित नहीं है. भारतीय वृत्ति को अगर बांग्ला, अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा का संगम कहा जाये तो गलत नहीं होगा. विमोचन कार्यक्रम के दौरान पूछे जाने पर पत्रिका के एडिटर-इन-चीफ डॉ शिवप्रसन्ना भट्टाचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदशार्ें से प्रभावित होकर हमने इस पाक्षिक पत्रिका की शुरुआत की है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह होगी यह पत्रिका पूरी तरह राजनीति से अलग होगी यानी भारतीय वृत्ति में राजनीतिक खबरों को प्रमुखता नहीं मिलेगी. इसके बदले हम अपनी इस पत्रिका में भारतीय सभ्यता, संस्कृति व विरासत को प्राथमिकता देंगे. डॉ भट्टाचार्य ने कहा कि सैकड़ों पत्र-पत्रिकाएं राजनीतिक खबरों से भरी पड़ी हैं. हमें इस भीड़ का हिस्सा नहीं बनना है. भारत की सभ्यता, संस्कृति व विरासत काफी संपन्न है, पर अफसोस है कि भारतीय मीडिया इस ओर ध्यान नहीं देता है. हमारा लक्ष्य अपनी सभ्यता, संस्कृति व विरासत को दुनिया तक पहुंचाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें