श्री सिंह ने बताया कि उनके परिवार व नाना लाल बहादुर शास्त्री को लेकर अभिषेक बनर्जी व कल्याण बनर्जी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. दोनों को माफी मांगने या मामले का सामना करने संबंधी पत्र श्री सिंह ने लिखा था. कल्याण बनर्जी का कोई जवाब नहीं आया, लेकिन अभिषेक बनर्जी ने अपने वकील के मार्फत श्री सिंह को जवाब भेजा है.
इसमें श्री सिंह द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को अभिषेक बनर्जी ने खारिज किया है. अपनी चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि लाल बहादुर शास्त्री के संबंध में उनके मन में काफी श्रद्धा है. लिहाजा वह कोई माफी नहीं मांगेंगे. श्री सिंह ने कहा कि इसपर उन्होंने अभिषेक बनर्जी के खिलाफ मामला दायर करने का फैसला किया है. उल्लेखनीय है कि श्री सिंह ने आरोप लगाया था कि सार्वजनिक सभा में कल्याण बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि लाल बहादुर शास्त्री जिंदा होते, तो अपने नाती सिद्धार्थ नाथ सिंह को देखकर कहते कि वह शादी ही नहीं करेंगे.