कोलकाता: नैहाटी के हाजीनगर में तनाव बरकरार है. घटना के मद्देनजर इलाके में पुलिस पिकैट आज भी लगा है. रात का कफ्यरू इलाके में जारी है. शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कफ्र्यू है.
बुधवार को प्रशासन स्थिति की समीक्षा करेगा. मंगलवार को शाम ढलते ही सभी लोग अपने घरों में चले गये. नेलसन रोड और एमसी मित्र रोड पर रैफ और पुलिस के जवान तैनात हैं. इधर, सोमवार को हमले में घायल किशोर का इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि रविवार को एक शोभायात्र को लेकर हाजीनगर के मारवाड़ी कल चौमाथा पर दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी. धक्का-मुक्की, गोलीबारी और हाथापाई में एक स्कूल शिक्षक सहित कई लोग घायल हो गये थे. बैरकपुर के पुलिस कमिश्नरेट डीसी डीडी अजय ठाकुर ने मंगलवार को स्थिति को काबू में बताया. उन्होंने बताया कि तनाव के मद्देनजर पुलिस पिकैट आज भी लगाया गया है.