कोलकाता: डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कोलकाता नगर निगम ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार की है. बुधवार को मेयर शोभन चटर्जी ने इस फिल्म का विमोचन किया. इस फिल्म को दिखाने के लिए दो वाहनों में टीवी सेट लगाये गये हैं. दो महीने तक टीवी लगे ये वाहन उत्तर व दक्षिण कोलकाता का चक्कर लगायेंगे. ये वाहन अहम चौराहों, बस्तियों व बाजारों में रुक कर इस फिल्म का प्रदर्शन करेंगे.
20 मिनट की इस डॉक्यूमेंटी फिल्म में गायिका लोपामुद्रा मित्र, राघव, रुपंकर एवं नचिकेता ने गीत गाये हैं, जबकि सतीनाथ बनर्जी ने अपनी आवाज दी है. वहीं, इस फिल्म में अभिनेता सताब्दी राय, देवाश्री राय, तापस पाल व सोहम भी नजर आयेंगे. मेयर शोभन चटर्जी ने दावा किया कि शहर में मलेरिया व डेंगू के प्रकोप में जबरदस्त कमी आयी है. इन रोगों पर नियंत्रण के लिए हम लोगों ने जनवरी से ही अभियान शुरू किया था.
लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान जारी रहेगा. स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतीन घोष ने बताया कि इस फिल्म को तैयार करने में लगभग 60 हजार रुपये खर्च हुए हैं. पहले जहां हर साल डेंगू व मलेरिया से कई लोगों की मौत होती थी, वहीं अब जनति रोगों से होनेवाली मौतों का सिलसिला पूरी तरह थम चुका है. रोग का शिकार होनेवालों की संख्या में भी भारी कमी आयी है.