Advertisement
महिलाओं पर बढ़े हमले : विमान
कोलकाता : राज्य में महिलाओं पर होनेवाले आपराधिक मामलों के खिलाफ निकाली जानेवाली महारैली को लेकर वाम मोरचा की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी गयी है. महारैली छह फरवरी को महानगर में निकाली जायेगी. सूत्रों के अनुसार रैली को लेकर महानगर के निकटवर्ती इलाकों में प्रचार अभियान चलाया गया. वाम मोरचा के चेयरमैन […]
कोलकाता : राज्य में महिलाओं पर होनेवाले आपराधिक मामलों के खिलाफ निकाली जानेवाली महारैली को लेकर वाम मोरचा की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी गयी है. महारैली छह फरवरी को महानगर में निकाली जायेगी. सूत्रों के अनुसार रैली को लेकर महानगर के निकटवर्ती इलाकों में प्रचार अभियान चलाया गया.
वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से राज्य में महिलाओं के खिलाफ होनेवाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की ठोस पहल नहीं की जा रही है. ऐसी घटनाओं का वाम मोरचा लगातार विरोध कर रहे हैं. महारैली रामलीला मैदान से निकाली जायेगी जो कॉलेज स्क्वायर के निकट समाप्त होगी, जहां शीर्ष नेता भी संबोधित करेंगे.
उपचुनाव के लिए भी किया प्रचार
कोलकाता. बनगांव लोकसभा व कृष्णगंज विधानसभा सीटों पर 13 फरवरी को होनेवाले उपचुनाव के लिए वाम मोरचा प्रत्याशियों के समर्थन में तमाम वामपंथी दलों को व्यापक प्रचार करने का आह्वान माकपा की ओर से किया गया है. माकपा के राज्य सचिव विमान बसु ने कहा कि राज्य की स्थिति काफी विषम हो गयी है. आरोप के मुताबिक विपक्षी दलों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. वामपंथी विचाराधारा से ही स्थिति नियंत्रित हो सकती है.
वाम मोरचा की ओर से बनगांव लोकसभा सीट पर देवेश दास और कृष्णगंज विधानसभा सीट के लिए अपूर्व विश्वास को उम्मीदवार बनाया गया है. दोनों उम्मीदवार माकपा के हैं. सोमवार को बागदा इलाके में माकपा की ओर से प्रचार सभा का आह्वान किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement