27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन्यप्राणी के हमले से मरने पर अब मिलेंगे ढाई लाख : बर्मन

जलपाईगुड़ी : वन्यप्राणी के हमले से मरने पर अब मृतक के परिवार को एक लाख रुपये के बदले ढाई लाख रुपये मिलेंगे. यह घोषणा वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन ने की. उन्होंने कहा कि एक फरवरी से नया नियम लागू किया जा रहा है. साथ ही वन्यप्राणी के हमले से अगर कोई घायल होता है […]

जलपाईगुड़ी : वन्यप्राणी के हमले से मरने पर अब मृतक के परिवार को एक लाख रुपये के बदले ढाई लाख रुपये मिलेंगे. यह घोषणा वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन ने की. उन्होंने कहा कि एक फरवरी से नया नियम लागू किया जा रहा है. साथ ही वन्यप्राणी के हमले से अगर कोई घायल होता है तो उसे वन विभाग की ओर से एक लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार व कूचबिहार में हर साल ही चाय बागान व गांव में हाथी व बाइसन के हमले से लोगों की मौत की घटना घटती है. वर्ष 2006 से वन विभाग की ओर से वन्यप्राणी के हमले से मारे गये व्यक्ति के परिवार को एक लाख रुपये मुआवजा दिया जा रहा था. वन मंत्री ने बताया कि क्षतिपूर्ति के रुपये बढ़ाने की मांग वर्षो से की जा रही है. 28 जनवरी को राज्य के वित्त मंत्रलय ने वन विभाग की सिफारिश मंजूर कर ली. क्षतिपूर्ति के रुपये दो चरणों में दिये जायेंगे. पहला हिस्सा मौत के बाद व दूसरे हिस्सा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद दिया जायेगा. मंत्री ने यह भी बताया कि जनबहुल क्षेत्रों में वन्यप्राणी के प्रवेश पर इलाकावासी उसे क्षति न पहुंचाने की कोशिश करें, इस संदर्भ में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ायी जायेगी.
वन मंत्री रविवार को जलपाईगुड़ी तीस्ता उद्यान में 26वें पुष्प प्रदर्शनी में शामिल होने आये थे. रविवार से जलपाईगुड़ी तीस्ता उद्यान में शुरू हुई पुष्प प्रदर्शनी में 50 विभागों में करीब 1200 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. प्रत्येक विभाग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार का वितरण वन विभाग के उद्यान व कानून विभाग से किया जायेगा. इस अवसर पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, इसमें जलपाईगुड़ी व सिलीगुड़ी से कई पुष्प प्रेमियों ने भी हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें