मौके पर बाली जूट मिल के श्रमिक संघ सीटी के सचिव विश्वजीत मंडल, 25 नंबर वार्ड के भाजपा अध्यक्ष रोहित सिंह, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्र व 50 सदस्य भी तृणमूल में शामिल हुए.
बाली मंडल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तफजील अहमद व प्रदेश तृणमूल छात्र परिषद के सचिव कैलाश मिश्र के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें हावड़ा के मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती, मेयर परिषद सदस्य गौतम चौधरी, श्यामल मित्र, 29 नंबर वार्ड के पार्षद शैलेश राय, बोरो दो की चेयरपर्सन मंजीत रफैल व अन्य मौजूद थे. उधर, जिला भाजयुमो अध्यक्ष उमेश राय ने इसे मामूली घटना करार दिया.