Advertisement
मोबाइल चोरी करने की देता था नौकरी
कोलकाता: अब चोरी करने के लिए नौकरी भी मिलने लगी है. पुलिस ने एक ऐसे मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ा है, जो मोबाइल चुराने के लिए लोगों को मासिक वेतन पर नौकरी देता था. विधाननगर थाने की पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर दक्षिण 24 परगना के आकड़ा संतोषपुर में छापा मार कर वहां […]
कोलकाता: अब चोरी करने के लिए नौकरी भी मिलने लगी है. पुलिस ने एक ऐसे मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ा है, जो मोबाइल चुराने के लिए लोगों को मासिक वेतन पर नौकरी देता था. विधाननगर थाने की पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर दक्षिण 24 परगना के आकड़ा संतोषपुर में छापा मार कर वहां से चार युवकों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने उस मकान से 66 मोबाइल हैंडसेट भी बरामद किये, जो चोरी के थे. इससे पहले विधाननगर पुलिस ने मुकेश महतो नामक एक युवक को चोरी के मोबाइल अन्य राज्य भेजते समय गिरफ्तार किया था. मुकेश से पूछताछ में यह सच्चई सामने आयी कि वही इस मोबाइल चोरी गिरोह का मुखिया है.
पूछताछ के दौरान मुकेश ने पुलिस के सामने यह रहस्योदघाटन किया कि उसने मोबाइल चोरी करने के लिए कई लोगों को नौकरी पर रखी है, जिन्हें वह मोबाइल चोरी करने के लिए प्रत्येक महीने 10-12 हजार रुपये वेतन देता था, इसके बदले प्रत्येक को महीने में 60-70 मोबाइल चोरी करने का टार्गेट दिया जाता था. अपने गिरोह के सदस्यों के रहने के लिए मुकेश ने संतोषपुर के आकड़ा में एक घर किराये पर ले रखा था. चोरी के यह मोबाइल मुकेश अन्य राज्यों में सप्लाई किया करता था. पुलिस मुकेश से और पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement