22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया की मेगा शेयर बिक्री सफल, सरकार को मिलेंगे करीब 22,558 करोड रपये

नई दिल्ली, 30 जनवरी :भाषा: अब तक के सबसे बडे विनिवेश के तहत आज कोल इंडिया लिमिटेड की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश सफल रही और सरकार को इससे 22,557.63 करोड रपये प्राप्त होंगे। बिक्री पेशकश को उसके आकार से अधिक अभिदान प्राप्त हुआ जिसमें घरेलू वित्तीय संस्थानों की काफी मदद रही। कोल इंडिया […]

नई दिल्ली, 30 जनवरी :भाषा: अब तक के सबसे बडे विनिवेश के तहत आज कोल इंडिया लिमिटेड की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश सफल रही और सरकार को इससे 22,557.63 करोड रपये प्राप्त होंगे। बिक्री पेशकश को उसके आकार से अधिक अभिदान प्राप्त हुआ जिसमें घरेलू वित्तीय संस्थानों की काफी मदद रही। कोल इंडिया की शेयर बिक्री पेशकश को उसके आकार के मुकाबले 1.07 गुना बोलियां मिली जिनका मूल्य 24,210 करोड रपये रहा। सार्वजनिक अथवा निजी क्षेत्र की किसी भी कंपनी में यह अब तक कि सबसे बडी शेयर बिक्री है. इससे कोल इंडिया ने खुद का 2010 के आईपीओ का 15,000 करोड रपये जुटाने का रिकार्ड तोड दिया. विनिवेश विभाग में सचिव अराधना जोहरी ने कोल इंडिया विनिवेश के बारे संवाददाताओं को जानकारी दी. उन्होंने कहा कोल इंडिया बिक्री पेशकश में हालांकि, खुदरा निवेशकों के लिये आरक्षित हिस्से में केवल 44 प्रतिशत के लिये ही बोली मिलीं। खुदरा वर्ग में 12.63 करोड शेयर रखे गये थे जिसमें से आधे से भी कम 5.56 करोड शेयरों के लिये बोली मिली। मूल्य के हिसाब से खुदरा निवेशकों ने 1,929 करोड रपये की बोली लगाई। यह राशि भी अपने आप में किसी भी विनिवेश में सबसे बडी है. विदेशी संस्थागत निवेशकों-एफआईआई, म्यूचुअल फंड, बैंकों और बीमा कंपनियों सहित सामान्य श्रेणी में उनके लिये आरक्षित शेयरों के मुकाबले 1.2 गुना शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हुईं। इस श्रेणी के लिये 50.53 करोड शेयरों के मुकाबले 62 करोड के लिये बोली प्राप्त हुई। एफआईआई ने अकेले इस श्रेण्याी में 5,919 करोड शेयरों के लिये बोली लगाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें