कोलकाता. बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी वार्ड 22 के अध्यक्ष नागेश सिंह के नेतृत्व में नलिनी सेठ रोड एवं सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट क्रॉसिंग पर एक हजार से भी ज्यादा जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरण किया गया. इस दौरान कांग्रेस पार्षद संतोष पाठक, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष धनश्याम मिश्रा, महिला अध्यक्षा जयश्री गुप्ता, अजीत अंसारी, दीपक मिश्रा, सुभाष सिंह, गजेंदर चौबे, अंजनी दुबे, शिवजी पांडे, विपिन सिंह, कृष्ण मोहन पांडे आदि उपस्थित थे. पार्षद संतोष पाठक ने बताया कि विगत सात वर्ष से नागेश सिंह के नेतृत्व में इलाके में जो सेवाकार्य हो रहा है उसका मूल्यांकन नहीं किया जा सकता. उन्होंने सेवा कार्य के विस्तार के लिए नागेश सिंह को एक शव वाहक यान देने की घोषणा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रम कठोर, रामबाबू शुक्ला, लालचंद शर्मा, नगीना खरवार, गोविंद सिंह, अवधेश पांडे, भोला यादव, राजकुमार सिंह आदि सक्रिय थे. अपने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस नेता नागेश सिंह ने बताया कि एक फरवरी को स्थानीय सीआइटी पार्क में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इसके बाद इसी मैदान में 14-15 फरवरी को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन है. इसी क्रम में आनेवाले दिनों में सीट एंड ड्रा एवं युवा दौड़ का भी आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं तथा हमारी पूरी टीम इसके लिए सक्रिय है.
Advertisement
बड़ाबाजार के वार्ड 22 में कंबल वितरण
कोलकाता. बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी वार्ड 22 के अध्यक्ष नागेश सिंह के नेतृत्व में नलिनी सेठ रोड एवं सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट क्रॉसिंग पर एक हजार से भी ज्यादा जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरण किया गया. इस दौरान कांग्रेस पार्षद संतोष पाठक, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष धनश्याम मिश्रा, महिला अध्यक्षा जयश्री गुप्ता, अजीत अंसारी, दीपक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement