कोलकाता. बीरभूम जिले में खरमाडांगा व रामपुरहाट में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या और राष्ट्रीय सचिव जुगल किशोर के खिलाफ गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज की गयी. एक पुलिस अधिकारी ने इस आशय की जानकारी दी. बहरहाल, अधिकारी ने कहा कि कल खरमाडांगा में विहिप के कार्यक्रम के दौरान आदिवासी ईसाइयों के कथित धर्मांतरण के बारे में पुलिस को कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. रामपुरहाट के एसडीपीओ जोबी थामस ने कहा : हमंे बीरभूम के रामपुरहाट और खरमाडांगा गांव में कथित घृणास्पद भाषण देने के संबंध में प्रवीण तोगडि़या और जुगल किशोर के खिलाफ दो शिकायतें मिली हैं. हमने दो मामले दर्ज किये हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस को कथित धर्मांतरण के बारे में कोई शिकायत मिली है, थॉमस ने कहा : नहीं इस बारे में हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.
Advertisement
तोगडि़या, जुगल किशोर के खिलाफ शिकायत दर्ज
कोलकाता. बीरभूम जिले में खरमाडांगा व रामपुरहाट में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या और राष्ट्रीय सचिव जुगल किशोर के खिलाफ गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज की गयी. एक पुलिस अधिकारी ने इस आशय की जानकारी दी. बहरहाल, अधिकारी ने कहा कि कल खरमाडांगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement