हेयर स्ट्रीट थाने में 27 जनवरी को शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायतकर्ता सुबीर सामंत ने पुलिस को बताया था कि कुछ दिन पहले व्यापारिक लेनदेन के तहत उसने नलिनी सेठ रोड स्थित एक कंपनी के मालिक राजीव टिकमानी को 20 लाख रुपये अपने एक कर्मचारी सत्यजीत घोष के हाथों भिजवाये थे. राजीव टिकमानी ने अजय जायसवाल नामक अपने एक कर्मचारी को सत्यजीत से रुपये लेने भेजा था. धर्मतल्ला बस स्टैंड पर 20 लाख रुपये सत्यजीत घोष ने अजय को दिये थे.
अजय ने अपनी कंपनी में 20 लाख के बदले 18 लाख रुपये ही जमा किये. उसने बताया कि रुपये लेकर लौटने के दौरान आरआर एवेन्यू के पास चार पुलिसवाले उसके बैग से जबरन दो लाख रुपये छीन कर भाग निकले. इसकी जानकारी मिलने पर सुबीर सामंत ने शिकायत थाने में दर्ज करायी.
घटना की जांच में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद ली, लेकिन जिस वक्त अजय गुजर रहा था उस वक्त कोई पुलिसवाला आरआर एवेन्यू के पास जाते नहीं दिखा. इसके बाद पुलिस की पूछताछ में वह टूट पड़ा और दो लाख रुपये लोन चुकाने के लिए हटाये जाने का खुलासा किया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत में पेश करने पर तीन फरवरी तक उसे पुलिस हिरासत में भेजा गया है.