28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात-पिता को मानो, तो दाती मान जायेगी : पं मालीराम

कोलकाता. हमें परम पिता परमात्मा को पूजने के साथ जन्म देनेवाले माता-पिता के प्रति भी पूरी श्रद्धा रखनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने हमें यह जीवन दिया है. ये बातें भागवत मर्मज्ञ पंडित मालीराम शास्त्री ने माता वैष्णो देवी भक्त मंडल (गणपत बागला रोड, मालापाड़ा) द्वारा आयोजित माता रानी के जागरण कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि […]

कोलकाता. हमें परम पिता परमात्मा को पूजने के साथ जन्म देनेवाले माता-पिता के प्रति भी पूरी श्रद्धा रखनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने हमें यह जीवन दिया है. ये बातें भागवत मर्मज्ञ पंडित मालीराम शास्त्री ने माता वैष्णो देवी भक्त मंडल (गणपत बागला रोड, मालापाड़ा) द्वारा आयोजित माता रानी के जागरण कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि माता-पिता को अगर मानेंगे, तो जगतदायिनी मां भी जल्दी मान जायेंगी. कार्यक्रम में नारी व शिशु कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा, पूर्व विधायक व संस्था के चेयमरैन संजय बक्सी, उपयेचरमैन समाजसेवी जय सोनकर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे. उदघाटन समाजसेवी पं लक्ष्मीकांत तिवारी ने किया. अध्यक्ष दिनेश पांडेय, उपाध्यक्ष दिलीप सोनकर, सचिव विजय खरवार, गौतम सोनकर, उपसचिव रंजीत पांडेय, बबलू पांडेय, कोषाध्यक्ष बिट्टू राय, गौतम साव के साथ कार्यकर्ता पंकज रस्तोगी, सपन खरवार, अनिल पलाडि़या, महेश राय, बुल्ली शर्मा, सचिन शर्मा, मनीष शर्मा, कैलाश प्रसाद, अमित सोनकर, महावीर मिश्रा, जसवीर सिंह, संतोष पांडेय, सुनील पलाडि़या, अजय राय, बोमला, अभिषेक बसाक व अन्य सक्रिय रहे. मुंबई की कल्पना पटवारी सहित, आलोक कुमार सहित अनेके गायकों ने भजनों का कार्यक्रम रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें