-लूट के एक मामले में आरोपी की हो रही थी तलाशकोलकाता. गुजरात के सूरत सिटी पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने महानगर के पोर्ट इलाके में छापेमारी कर लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम मोहम्मद इस्लाम (29) बताया गया है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद के गारूमा गार्डेन का निवासी है. यहां वह इकबालपुर थाना इलाका में रह रहा था. डीसी (पोर्ट) इमरान वाहब ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने में इकबालपुर थाना की पुलिस ने पूरी मदद की. बताया गया है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच अधिकारी बीके वनार के नेतृत्व में सूरत सिटी पुलिस अधिकारी महानगर आये थे. इकबालपुर इलाके के बर्नफील्ड रो स्थित एक मकान में छापेमारी की गयी थी. आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 394, 307, 324, 114 और आर्म्स एक्ट 25 (1बी) (ए) तथा जीपी एक्ट 135 के तहत सलाबतपुरा में मामला दर्ज है. कई दिनों से इसकी तलाश में सूरत सिटी पुलिस जुटी थी. सूत्रों की माने तो आरोपी की गिरफ्तारी में मोबाइल फोन की ट्रेसिंग एक अहम कड़ी मानी जा रही है.
Advertisement
गुजरात पुलिस की महानगर में छापेमारी, एक गिरफ्तार
-लूट के एक मामले में आरोपी की हो रही थी तलाशकोलकाता. गुजरात के सूरत सिटी पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने महानगर के पोर्ट इलाके में छापेमारी कर लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम मोहम्मद इस्लाम (29) बताया गया है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement