आज दोनों को मालदा सीजीएम अदालत में पेश किये जाने के बाद न्यायाधीश सुचित्र देव ने दोनों को दो दिनों के पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रसेनजीत दे का एकलाखी स्टैंड के निकट एक फोटो स्टूडियो है. उसका दोस्त प्रसेनजीत प्रामाणिक का गांव में कंप्यूटर की दुकान है. एकलाखी गांव की रहनेवाली 16 वर्षीय एक छात्रा ने प्रसेनजीत के स्टूडियो से बीते हफ्ते एक पासपोर्ट साइज की तसवीर खींचवायी थी. इसके कुछ दिनों बाद उसके दोस्तों ने उसे बताया कि उसकी तसवीर को बिगाड़ कर एक ब्लू फिल्म में शामिल कर दिया गया है. छात्रा ने अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी. घरवालों ने ही आरोपियों के बारे में जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी.
Advertisement
छात्रा की तसवीर बिगाड़ कर ब्लू फिल्म में लगाया
मालदा: 10वीं की एक छात्रा के तसवीर को बिगाड़ कर ब्लू फिल्म में लगाने के आरोप में गाजोल थाना की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. घटना गाजोल थाना के एकलाखी गांव की है. गिरफ्तार युवकों के नाम प्रसेनजीत दे (28) व प्रसेनजीत प्रामाणिक (26) है. दोनों ही एकलाखी गांव में रहते हैं. […]
मालदा: 10वीं की एक छात्रा के तसवीर को बिगाड़ कर ब्लू फिल्म में लगाने के आरोप में गाजोल थाना की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. घटना गाजोल थाना के एकलाखी गांव की है. गिरफ्तार युवकों के नाम प्रसेनजीत दे (28) व प्रसेनजीत प्रामाणिक (26) है. दोनों ही एकलाखी गांव में रहते हैं. छात्रा के परिवार की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने प्रसेनजीत दे को गिरफ्तार कर लिया था. आज सुबह प्रसेनजीत प्रामाणिक को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
बाद में बुधवार को छात्रा की मां ने गाजोल थाना में जाकर शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को पता चला कि छात्रा की तस्वीर को बिगाड़ कर स्टूडियो के मालिक प्रसेनजीत दे ने उसके दोस्त प्रसेनजीत प्रामाणिक को दिया था. उसने कंप्यूटर के विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से तस्वीर को ब्लू फिल्म में शामिल कर उसे मोबाइल के जरिये मार्केट में फैला दिया.
दूसरी ओर, छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से ही स्टूडियो के मालिक प्रसेनजीत दे उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. उसे कुप्रस्ताव भी दिया था. उनकी बेटी ने इसका विरोध किया था. बदला लेने के लिए ही उनकी बेटी को इस तरह से बदनाम करने की कोशिश की गयी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement