कोलकाता: किसी की उम्र नौ वर्ष तो कोई 15 वर्ष का है. कोई 23 वर्ष की महिला, जो इस कम उम्र में ही तीन बार मां बन चुकी है तो कोई अपनी उम्र के आखिरी चरण में पहुंचने के कगार पर है. पर सभी की समस्या एक है और वह है गरीबी. बच्चों से लेकर बुढ़े तक सभी की जिंदगी फुटपाथों पर ही बसर होती है. फुटपाथ पर जिंदगी गुजारने वाले ऐसे ही 500 से अधिक गरीब व जरुरतमंद लोगों व बच्चों के लिए सॉल्टलेक स्थित कोलंबिया एशिया अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के एक दल ने एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया था. विधाननगर पुलिस की सहयोगिता से आयोजित इस शिविर में पहुंचे गरीब लोगों व फुटपाथी बच्चों के स्वास्थ्य की मुफ्त में जांच की गयी. कोलंबिया एशिया अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों दरा लगाये गये इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे बच्चों व लोगों की ऊंचाई, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर इत्यादि के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर ईसीजी कर हृदय की स्थिति की जांच की गयी. जांच के साथ-साथ डॉक्टरों ने उन्हें जरूरी परामर्श भी दिये. इस अवसर पर विधाननगर पुलिस की ओर से शिविर में शामिल होने वालों को खाने का पैकेट एवं छात्र व छात्राओं को स्कूल बैग के रूप में उपहार दिया गया.
Advertisement
फुटपाथ पर जिंदगी बसर करने वालों के लिए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
कोलकाता: किसी की उम्र नौ वर्ष तो कोई 15 वर्ष का है. कोई 23 वर्ष की महिला, जो इस कम उम्र में ही तीन बार मां बन चुकी है तो कोई अपनी उम्र के आखिरी चरण में पहुंचने के कगार पर है. पर सभी की समस्या एक है और वह है गरीबी. बच्चों से लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement