प्रमथनाथ मन्ना व उनकी पत्नी से पूछताछ की गयी. कंपनी के निदेशक मधुसूदन अधिकारी के नैहाटी के लोहाघाट स्थित आवास, संतोषपुर में मानस मुखर्जी, जगाछा में प्रणव दास के अलावा लेकटाउन में मौजूद अन्य तीन दफ्तरों में छापेमारी की गयी. सीबीआइ अधिकारियों का कहना है कि कंपनी के विभिन्न दफ्तरों से कुछ जरूरी कागजात जब्त किये गये हैं.
Advertisement
चिटफंड कंपनियों पर नकेल की कवायद, एमपीएस के निदेशकों के घरों दफ्तरों पर सीबीआइ के छापे
कोलकाता/हावड़ा: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य में चिटफंड कंपनियों की चल रही जांच को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को सीबीआइ ने एमपीएस ग्रीनरी के 19 ठिकानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, एमपीएस ग्रीनरी के प्रमुख संस्थापक प्रमथनाथ मन्ना के लेकटाउन स्थित फ्लैट में चार घंटे तक तक छानबीन की गयी. […]
कोलकाता/हावड़ा: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य में चिटफंड कंपनियों की चल रही जांच को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को सीबीआइ ने एमपीएस ग्रीनरी के 19 ठिकानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, एमपीएस ग्रीनरी के प्रमुख संस्थापक प्रमथनाथ मन्ना के लेकटाउन स्थित फ्लैट में चार घंटे तक तक छानबीन की गयी.
सीबीआइ अधिकारियों ने बताया कि लेकटाउन में इस कंपनी के पांच दफ्तर हैं. इन दफ्तरों की तलाशी के दौरान अकाउंटेंट से भी पूछताछ की गयी. हावड़ा व आगरपाड़ा में कंपनी के उत्पादन प्लांट हैं. यहां भी छापेमारी की गयी.
हावड़ा मेंप्रणब कुमार दास के आवास पर छापा
जानकारी के अनुसार, एमपीएस में कुल 10 लोग निदेशक के पद पर थे, जिसमें प्रणब कुमार दास एक हैं. जगाछा थाना अंतर्गत नंदी पाड़ा में प्रणब कुमार दास का तीन मंजिला आलीशान मकान है. मंगलवार सुबह नौ बजे पांच सदस्यों की सीबीआइ की एक टीम यहां पहुंची व आरोपी की पत्नी व दो बेटों के सामने पूरे घर की तलाशी ली. बताया जा रहा है कि प्रणब पिछले कई महीनों से फरार है. यह मकान काफी दिनों से बंद है. परिवार एक दूसरे मकान में रहता है. शाम चार बजे छापेमारी खत्म हुई. कई कागजात घर से बरामद किया गया है.
बाजार से करोड़ों रुपये जुटाये
बताया जा रहा है कि सेबी के निर्देश के खिलाफ जाकर इस कंपनी ने बाजार से करोड़ों रुपये जुटाये हैं. सीबीआइ ने एमपीएस ग्रीनरी के खिलाफ डेढ़ महीने पहले धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद से बाजार से रुपये उठाने पर पाबंदी लगा दी गयी थी. साथ ही इनके बैंक ट्रांजेक्शन पर भी नजर रखी जा रही थी. डेढ़ महीने से लेकर अब तक इस कंपनी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के बाद सोमवार को कंपनी के 19 ठिकाने पर छापेमारी करने का फैसला लिया गया. मंगलवार को निजाम पैलेस से सीबीआइ की 12 टीमें छापेमारी के लिए निकलीं. छापेमारी में हाथ लगे सबूत की जांच के बाद कंपनी के निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement