इन सबसे एक कदम आगे बढ़ाते हुए विख्यात चित्रकार व लोकसभा चुनाव में यादवपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार समीर आइच ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. श्री आइच ने बताया कि हम लोग सारधा घोटाला के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट में मामला भी दायर किया था, जिसके आधार पर अदालत ने इस घोटाले की जांच सीबीआइ से करवाने का हुक्म दिया था. अब उसी मामले में एक कांग्रेस नेता राज्य सरकार की सिफारिश कर रहा है, जो हमें मंजूर नहीं है. इसलिए हमने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.