जिसकी कीमत बाजार में 10 हजार से ज्यादा है. पुलिस के मुताबिक हावड़ा से कोलकाता के बाहर जाने वाले लोग फ्लावर मार्केट से हेरोइन खरीद कर ट्रेन पकड़ते थे, इसकी जानकारी पुलिस को पहले से थी. जिसके बाद से पुलिस ड्रग्स बेचने वाले लोगों को दबोचने की फिराक में थी. सोमवार को जाल बिछाकर ग्राहक के वेश में पुलिस हेरोइन खरीदने गयी. वहां दो महिलाओं पर शक हुआ. दोनों के हाथ में प्लास्टिक के पैकेट देख कर पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद उनसे पूछताछ की गयी, जिसमें दोनों महिलाएं जवाब देने में घबरा गयी.
जिसके बाद महिला पुलिस कर्मी की मदद से दोनों ही महिलाओं के पैकेट की जांच की गयी. इस बीच दोनों महिलाओं के पास से पुलिस को 25 व 20 पीस हेरोइन के पैकेट मिले. कुल पुड़िया का वजन पांच से 10 ग्राम के बीच था. इसके अलावा दोनों के पास से पुलिस को 810 व 350 रुपये नगद भी हाथ लगे है. प्राथमिक पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बताया कि अपने पति की मदद से वे इस धंधे को चलाती थी. लाल बाजार की टीम इनके पति की तलाश में जुटी है. साथ ही इनके सरगना की भी तलाश जारी है.