एयरपोर्ट सूत्र के मुताबिक, आतंकी हमले के आशंका के मद्देनजर कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढा़ दी गयी है. अभी विजिटर्स इंट्री के टिकट की बिक्री बंद कर दी गयी है. अब तक टिकट लेकर लोग अपने परिजनों को लेने और छोड़ने के लिए एयरपोर्ट के अंदर तक जा पाते थे, लेकिन गणतंत्र दिवस के मद्देनजर विजिटर्स इंट्री पर रोक लगा दी गयी है. एयरपोर्ट के आसपास सतर्कता बढ़ा दिया गया है.
लावारिस सामान और गाड़ियों पर निगरानी रखी जा रही है. कोलकाता एयरपोर्ट एनसीबीआई थाना ने जांच का काम बढ़ा दिया है. यात्रियों की जांच तेज कर दी गयी है.