कोलकाता : राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने यहां वर्षो तक राज करनेवाली वाममोरचा सरकार को पीछे छोड़ दिया है. वाममोरचा कार्यकाल के दौरान वर्ष 2008 में वाममोरचा ने 6850 सीटों पर बिना प्रतिद्वंदिता के जीत दर्ज की थी, लेकिन तृणमूल सरकार ने अभी राज्य में दो वर्ष ही पूरे किये हैं और यहां पंचायत चुनाव में इन लोगों ने 6600 सीटों पर निर्विरोध कब्जा कर लिया है.
यह दर्शाता है कि जो कार्य करने में वाममोरचा को 34 साल का समय लगा, इस सरकार ने दो वर्ष में ही पूरा कर लिया. यह बातें शनिवार को कांग्रेस के विधायक डॉ मानस भुईंया ने विधानसभा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने विस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिये गये बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन में तृणमूल नेता की भांति अपना बयान दिया है. उनके भाषण में सिर्फ मेरा पार्टी, मेरे लोग की ही बात निकल रही थी.
बंगाल की जनता के बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. वाममोरचा के कार्यकाल के अंतिम दौर में राज्य में हिंसक घटनाएं हो रही थीं, लेकिन तृणमूल सरकार के कार्यकाल की शुरुआत से ही पूरे राज्य की कानून–व्यवस्था बिगड़ गयी है. उन्होंने अनुव्रत मंडल को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की.