कोलकाता. बीएड नहीं करनेवाले उम्मीदवारों को शिक्षक पद पर नियुक्ति करने के लिए राज्य सरकार ने एक बार फिर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. इसकी जानकारी देते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिख कर उन लोगों को भी शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा देने की मांग की है, जिन लोगों ने बीएड डिग्री हासिल नहीं की है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को इसके लिए एक वर्ष का समय दिया है, इसलिए पश्चिम बंगाल को भी केंद्र द्वारा अनुमति दी जानी चाहिए. क्योंकि भिन्न-भिन्न राज्यों के लिए केंद्र सरकार का नियम अलग-अलग नहीं हो सकता है. इसलिए उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को पत्र लिख कर इस ओर ध्यान आकर्षित किया है. गौरतलब है कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्य के दौरे के समय स्पष्ट कर दिया था कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में बिना प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवारों की नियुक्ति नहीं की जा सकती है. इस संबंध में केंद्र सरकार ने राज्य को नोटिस भी भेज दिया है. अब राज्य सरकार ने इसके खिलाफ कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिखा है, साथ ही उन्होंने राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी को भी पत्र लिखा है, लेकिन अब तक इस बारे में केंद्र ने कोई सटीक जवाब नहीं दिया है. गौरतलब है कि इस नियम के कारण करीब 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है. इन 25 हजार पदों के लिए 18 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इसके अलावा उच्च प्राथमिक श्रेणी में भी 10 हजार से भी अधिक शिक्षक पद रिक्त पड़े हुए हैं. लेकिन केंद्र सरकार के निर्देश की वजह से दोनों श्रेणी में नियुक्ति प्रक्रिया बंद है.
Advertisement
शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राज्य ने केंद्र को लिखा पत्र
कोलकाता. बीएड नहीं करनेवाले उम्मीदवारों को शिक्षक पद पर नियुक्ति करने के लिए राज्य सरकार ने एक बार फिर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. इसकी जानकारी देते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिख कर उन लोगों को भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement