28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को रातभर पेड़ से बांध कर पीटा

वीरभूम : पुलिस जुल्म की इंतहा, भाजपा समर्थक की चाची को जबरन घर से उठाया तृणमूल कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में दिया घटना को अंजाम शिकायत दर्ज कराने पहुंचे पति को धक्का मार कर निकाला वामपंथी पार्टियां आज करेंगी थानों का घेराव अधीर चौधरी जायेंगे घटनास्थल पर पानागढ़. पंचायत प्रधान के घर पर हुए बम […]

वीरभूम : पुलिस जुल्म की इंतहा, भाजपा समर्थक की चाची को जबरन घर से उठाया
तृणमूल कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में दिया घटना को अंजाम
शिकायत दर्ज कराने पहुंचे पति को धक्का मार कर निकाला
वामपंथी पार्टियां आज करेंगी थानों का घेराव
अधीर चौधरी जायेंगे घटनास्थल पर
पानागढ़. पंचायत प्रधान के घर पर हुए बम से हमले के आरोपी भाजपा समर्थक शेख मिठुन की तलाश में गयी पुलिस उसके नहीं मिलने पर उसकी चाची आयमा बीबी को जबरन उठा ले गयी और थाना ले जाने से पहले रातभर जंगल में पेड़ से बांधकर स्थानीय दो तृणमूल नेताओं की मौजूदगी में उसकी बेरहमी से पिटायी कर अधमरा कर दिया. बाद में पुलिस महिला को थाने ले गयी और रविवार सुबह उसे छोड़ दिया. पारूई, बोलपुर और इलमबाजार थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से इस घटना को अंजाम दिया है. महिला को बेहतर इलाज के लिए सिउड़ी अस्पताल से बर्दवान मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.
पुलिसिया अत्याचार से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. सोमवार को वामपंथी पार्टियों ने वीरभूम जिलों में थानों के घेराव का एलान किया है. सोमवार को ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी घटनास्थल का दौरा करेंगे. कांग्रेस बंगाल बंद का भी एलान कर सकती है. पीड़िता के पति सबूर शेख ने बताया कि जब वे पारूई थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें धक्का देकर थाने से बाहर निकाल दिया. पुलिसिया रवैये से वे हताश और भयभीत हैं. उनका कहना है कि जुर्म तो पुलिस वालों ने ही किया है, फिर वे मामला कर किसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. पुलिस का यह घिनौना रूप देख उनका विश्वास उठ गया है. घटना से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है. शेख ने कहा कि घटना की शिकायत उन्होंने एसपी से की है.
इधर, एसपी आलोक राजोरिया ने कहा कि अभी तक इस तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
निरंकुश हुई पुलिस
घटना के संदर्भ में जिला भाजपा नेता निताई दास ने बताया कि पुलिस पूरी तरह निरंकुश हो गयी है. तृणमूल नेताओं के इशारे पर भाजपा समर्थकों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
काट दिये तालू, तोड़ दीं अंगुलियां
पीड़िता ने बताया कि पारूई थाना प्रभारी अमरजीत विश्वास और बोलपुर थाना के सीआइ ने तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं की उपस्थिति में उसे जंगल में पेड़ से बांध कर रातभर उस पर जुल्म ढहाये. उसके शरीर पर खुजली वाला पत्ता रगड़ दिया गया. पुलिस वालों ने उसके शरीर पर दो लाठियां तोड़ दीं. इससे भी जब उन्हें शांति नहीं मिली तो उसके हाथ के तालू काट दिये और अंगुलियां तोड़ दीं. इसके बाद उसे थाने ले गये. रविवार सुबह उसे छोड़ दिया गया. उसने कहा कि तृणमूल नेता मुस्तफा व अन्य पुलिस के साथ मिले हुए थे. सुबह वह किसी तरह गांव पहुंची और परिजनों को घटना से अवगत कराया. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. उसे तत्काल सिउड़ी स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.
क्या है मामला
शनिवार की रात नानूर थाना के कीर्णाहार ग्राम पंचायत प्रधान के घर पर बम से हमला हुआ था. पंचायत प्रधान ने घटना के लिये भाजपा समर्थक शेख मिठुन के खिलाफ नामजद शिकायत की थी. पुलिस उसकी तलाश में पारूई के सातोर गांव पहुंची. वहां जब वह नहीं मिला, तो पुलिस बुदबुद थाना के देवशाला गांव पहुंची. यहां भी वह नहीं मिला तो पुलिस उसकी चाची आयमा बीबी को घर से जबरन उठा ले गयी और उस पर जुल्म ढहाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें