21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता एयरपोर्ट तस्करों के लिए सबसे सुरक्षित

कोलकाता : ग्राउंड स्टाफ के सक्रियता की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट तस्करों के लिए सबसे सुरक्षित बन गया है. कोलकाता के साथ दिल्ली और मुंबई के बड़े तस्करों ने भी यहां से सोना तस्करी का काम आरंभ कर दिया था. कस्टम सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर सोना दुबई और बैकांक से आता है. दिल्ली और मुंबई […]

कोलकाता : ग्राउंड स्टाफ के सक्रियता की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट तस्करों के लिए सबसे सुरक्षित बन गया है. कोलकाता के साथ दिल्ली और मुंबई के बड़े तस्करों ने भी यहां से सोना तस्करी का काम आरंभ कर दिया था. कस्टम सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर सोना दुबई और बैकांक से आता है.
दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की धर-पकड़ तेज है. वहीं कोलकाता में ग्राउंड स्टाफ की मदद मिलने से तस्करों ने कोलकाता एयरपोर्ट को सोना तस्करी के लिए चुन लिया. कोलकाता एयरपोर्ट पर हाल में एलायंस एयरवेज और एयरपोर्ट आथ्रेरिटी के दो ग्रांउड स्टाफ की गिरफ्तारी के बाद इस मामले का खुलासा हुआ. गत शुक्रवार और शनिवार को सोने के साथ पकड़े गये दोनों विमान यात्री मुंबई और सूरत के रहनेवाले हैं. इससे साफ है कि मुंबई और दिल्ली के तस्कर कोलकाता को सेफ जोन मान रहे हैं.
इनमें शुक्रवार को दुबई से आये शेख याकूब जुल्फीकार को पांच किलो और शनिवार को मोहम्मद सोहेल युनूस सलेह को छह किलो गोल्ड बार ग्राउंड स्टाफ को सौंपना था, लेकिन सौंपने के पहले ही कस्टम ने सूचना के आधार अपर इन दोनों को पकड़ लिया. गौरतलब है कि 15 जनवरी को तीन किलो गोल्ड को जूते के अंदर छिपा कर बाहर निकलने के दौरान पकड़े गये.
एलायंस एयरवेज के कर्मी अभिजीत सरकार पकड़ा गया था, कस्टम को उससे पूछताछ के बाद कई अहम सुराग मिले हैं, कस्टम ने बाद में एयरपोर्ट के हेल्पर अजीत मारडे को भी पकड़ा. दोनों अभी जेल हिरासत में है. कस्टम को जांच के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर तस्करी की घटना में लिप्त कई अन्य ग्राउंड स्टाफ का नाम मिला है. इनमें पांच ग्राउंड स्टाफ कस्टम के गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है. उन्हें उनके घर के पते पर भी नहीं पाया गया.
कस्टम का कहना कि अगले कुछ दिनों में अभी कई गिरफ्तारियां हो सकती है. गौरतलब है कि गत चार दिनों में कस्टम ने 14 किलो सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत तीन करोड़ 78 लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें