28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री महाशक्ति शिवसागर समिति का शिविर संपन्न

कोलकाता. श्री महाशक्ति शिवसागर समिति की गंगा सागर सेवा शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया. शिविर में आये तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, चाय-नास्ता, आवास, जल, सुलभ व एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी और जरु रतमंद यात्रियों को ठंड से बचने के लिए कम्बल और जरु री सामग्री अथवा बस द्वारा लॉट नंबर 3, नामखाना […]

कोलकाता. श्री महाशक्ति शिवसागर समिति की गंगा सागर सेवा शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया. शिविर में आये तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, चाय-नास्ता, आवास, जल, सुलभ व एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी और जरु रतमंद यात्रियों को ठंड से बचने के लिए कम्बल और जरु री सामग्री अथवा बस द्वारा लॉट नंबर 3, नामखाना तक पहुंचने की की नि:शुल्क व्यवस्था थी. साथ ही नागरिक स्वास्थ्य संघ के सहयोग से प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी उपलब्ध करायी गयी. ये सारी सुविधायंे जनवरी से 16 जनवरी तक थीं. कार्यकम को सफल करने के लिए समिति के कार्यकर्ता जिउतबंधन पांडेय, अखिलेश सिंह, योगेंद्र सिंह, संजय गुप्ता, राम अवध साव, कार्तिक राय, रवि सोनकर, सत्यंेद्र राऊत, किशन सोनकर, विजय प्रसाद, स्वामीनाथ सोनार, उपेंदर चौधुरी, सुनील सिंह, कौशल सिंह, श्यामल कर, मैनेजर प्रसाद, संतोष चौरसिया, रबिंद्र चौधुरी, श्रीकांत सोनकर, विजय परिदा, विनोद सोनकर, मो. नौशाद, मो. सौकत, मनोज सिंह, अभय सिंह, प्रेम सिंह, सुरिंदर सिंह, संजय यादव सक्रि य थे. सभा के संचालन के लिए उपध्यक्ष हरिश्चंद्र झा, शिवकुमार मिश्रा, नंदू प्रसाद सोनकर, ओमप्रकाश सोनकर, कोषाध्यक्ष विष्णु सोमानी व नंदू कुमार सिंह, महामंत्री भोला प्रसाद सोनकर सक्रि य थे. सेवा का पूरा कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी के निर्देशानुसार चला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें