कोलकाता : एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी ने बंगाल टैक्सी एसोसिएशन (बीटीए) के महासचिव विमल गुहा के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की धमकी दी है.
शुक्रवार को एटक कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि हाल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बीटीए महासचिव विमल गुहा ने उनके खिलाफ झूठा प्रचार किया है.
उन पर चंदा के नाम पर रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया है, जो पूरी तरह से निराधार है. उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर श्री गुहा उनके व उनके संगठन के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके संगठन पर लगाया गया आरोप पूरी तरह से निराधार है. इसका जवाब टैक्सी चालक ही देंगे. उन्होंने कहा कि वह श्री गुहा के खिलाफ एक करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दायर करेंगे. उच्च न्यायालय में आर्थिक मुआवजा का तथा बैंकशॉल कोर्ट में अपराधिक मामला दायर करेंगे. उन्होंने कहा कि वकील के माध्यम से उन्हें नोटिस भेजा जायेगा. 15 दिन के अंदर वह क्षमा नहीं मांगते हैं और अविलंब बयान वापस नहीं लेते हैं, तो वह मुकदमा करने के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि वे लोग 28 व 29 के टैक्सी हड़ताल को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
यदि परिवहन सचिव ने उन लोगों की मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया तो हड़ताल के सिवा कोई विकल्प नहीं होगा. इस अवसर पर टैक्सी संगठन के एकराम खान, प्रवीर दास, प्रदीप पाठक, समीर खान व मुकेश तिवारी उपस्थित थे. दूसरी ओर, बीटीए के महासचिव विमल गुहा ने श्री श्रीवास्तव की धमकी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह अपने बयान पर अडिग हैं. उन्हें कोई मानहानि से भय नहीं है.